जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र-छात्राएं। छाया : स. अभी तक।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में कक्षा-5 से कक्षा-12 तक की बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा डीएवी इण्टर कॉलेज, आर्य समाज रोड में आयोजित की गयी। यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियो में आयोजित हुई। परीक्षा के लिए 1793 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 1519 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा 274 बालिकाएं अनुपस्थित रही। डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित हुई जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 प्रश्न थे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था, गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक निर्धारित नहीं था। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को मोमैन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा अन्य 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को कुल धनराशि भी दी जायेगी। परीक्षा का परिणाम फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा 1 घण्टा 30 मिनट की थी। पूरी प्रतियोगिता जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के आयोजन में डीएवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, पीटीआई शिवकाम तोमर एवं विद्यालय के अन्य स्टॉफ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस द्वारा परीक्षा स्थल एवं उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी। जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अमूल्य योगदान रहा। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।