युवक की जेब काट उड़ाए 50 हजार


कस्बे में जेबकतरों का शिकार हुआ पीड़ित युवक। छाया : स. अभी तक।

 

एक माह में जेब कटने की हो चुकी है दर्जनों घटनायें

खतौली। कस्बे में जेबकतरों के आतंक के बाद भी कोतवाली पुलिस आराम से कुम्भकर्णी नींद में सोई पड़ी है और जेबकतरे लोगों की जेबे काट हजारां, लाखों रुपये उड़ा कर पुलिस को खुली चुनौतियां दे रहे हैं। मंगलवार को भी कस्बे के एक युवक की जेब काट उसकी जेब से हजारों रुपये की नकदी उड़ा कर जेबकतरे फरार हो गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली पर अज्ञात जेबकतरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर सभी थाना अध्यक्षां और दरोगाओं की लापरवाही बरतने पर फटकार लगाने का ऑडियो मैसिज वायरल हुआ था। जिसमे खुद कप्तान अपनी ही पुलिस टीम की लापरवाही पर जमकर बरस रहे थे। यही नहीं एसएसपी ने यहां तक कहा था कि सोना है तो अपने घर जा कर सो जाओ। कप्तान की इस फटकार के बाद कुम्भकर्णी नींद में सो रही खतौली पुलिस छटपटा कर नींद से जागी और कस्बे की सड़कों पर बदमाशों को दबोचने के लिए निकल पड़ी, लेकिन कप्तान की फटकार का असर खतौली पुलिस पर कुछ ही देर रहा। फिर वही ढाक के तीन पात। पुलिस की इसी लापरवाही के चलते कस्बे में जेबकतरों का गिरोह सक्रिय हो रहा है। जो खुलेआम खतौली पुलिस को लोगों की जेब काट कर चुनौती दे रहा है। मंगलवार को भी कस्बे के एसबीआई बैंक की शाखा में पहुंचा सैनी नगर निवासी शुभम पुत्र मांगेराम अपने खाते में लगभग डेढ़ लाख रूपये जमा करने गया था, लेकिन जब उसने रुपये जमा करने के लिए विड्रॉल फार्म भरा तो उसी समय बैंक की कनेक्टीविटी गायब हो गई। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने कुछ देर बाद आने की बात कही। जिसके बाद शुभम बैंक से बाहर आया और जानसठ तिराहे की और चला। उसी समय जेबकतरे का गिरोह उसकी जेब काट कर 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी चोरी कर भीड़ का फायदा उठा कर गायब गया। जब शुभम को जेब कटने के आभास हुआ तो उसके होश उड़ गये। उसने शोर मचा कर लोगां को घटना की सूचना देते हुए अपने परिवार को भी सूचना दी। लोगों ने जेबकतरों की तलाश की, लेकिन घण्टों बाद भी इस गिरोह का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंच अज्ञात जेबकतरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद पुलिस और युवक के परिवार में घण्टों हड़कम्प मचा रहा। वहीं लोगो का कहना था कि एसएसपी के मैसिज वायरल होने के बाद भी कस्बे में लूट चोरी और जेब कटने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। कहने को तो पुलिस मुठभेड़ों में बदमाशों को दबोच कर उन्हें लंगड़ा कर जेल में डाल रही है, लेकिन आज तक खतौली पुलिस ने एक भी जेब कतरे के साथ मुठभेड़ कर उसे लंगड़ा नहीं किया है। यही कारण है कि कस्बे में जेबकतरे खुलेआम जेब काटने की घटना को अंजाम देकर पुलिस कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे हैं।