महिला को जान से मारने की धमकी


कोतवाली पुलिस को तहरीर देती पीड़ित महिला। छाया : स. अभी तक।

 

पीड़ित महिला ने लगाई गुहार

शामली। मुस्लिम से हिन्दू बनने की चाह रख रहा व्यक्ति महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की। वहीं पुलिस ने महिला को सुरक्षा को भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सरवरपीर कालोनी निवासी आसमा पत्नी कल्लू ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति बीमार है। पड़ौसी सलीम जो मुसलमान से हिन्दू बनना चाहता है। उसके पति के खिलाफ झूठी तहरीर देकर परेशान कराया जा रहा है। वह आरोप लगा रहा है कि उसका पति हिन्दू धर्म में जाने से रोक रहा है, जबकि परिवार को उसके हिन्दू बनने से कोई आपत्ति नहीं है। पीड़िता अपने परिवार के साथ किसी अन्य स्थान पर पलायन कर गई है, लेकिन वह अभी भी मकान में जाने पर मारपीट करता है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।