सड़क हादसे में तीन की मौत
मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रैफर किया गया है।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर सहारनपुर राजमार्ग पर एक ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। कार सवार सभी लोग मुरादाबाद से चंडीगढ़ जा रहे थे और जब उनकी कार जनपद मुजफ्फरनगर के सहारनपुर राजमार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को बमुश्किल कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं अन्य चार घायलों में से दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर कर दिया गया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहना रोड पर एक हादसा हुआ है। जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है और दो लोगों को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे गई है। मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही की जाएगी।