युवक की गला रेतकर हत्या
मीरांपुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर गांव शिवपुरी के समीप पोल्ट्री फार्म पर गुरुवार की देर रात युवक की गला रेतकर हत्या। पुत्र की हत्या से सदमे में आई मां की भी घर पर मौत हो गई। एक ही दिन में परिवार में हुई दो मौतां से परिवार में कोहराम मच गया। पोल्ट्री फार्म स्वामी ने अज्ञात बदमाशों के विरु( मुकदमा दर्ज कराया।
क्षेत्र के गांव जमालपुर बांगर निवासी रविश पुत्र महेंद्र का दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर गांव शिवपुरी के समीप पोल्ट्री फार्म है। रविश के पोल्ट्री फार्म पर गांव निवासी दलित बाबू पुत्र बलेश्वर काफी समय से नोकरी करता है। बाबू की पत्नी काफी समय से बीमार है जिसके चलते वह पोल्ट्री फार्म पर नही जा रहा था। करीब पंद्रह दिन से उसका पुत्र दीपक उम्र करीब 20 वर्ष अपने पिता की जगह पोल्ट्री फार्म पर जा रहा था। गुरुवार की शाम भी दीपक घर पर खाना खाने के बाद पोल्ट्री फार्म पर सोने के लिए चला गया था। गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म पर हमला बोल दिया और फार्म पर शो रहे दीपक के बिजली के केबिल से हाथ पैर बांधकर उसके मुंह मे कपड़ा ठूसकर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पोल्ट्री फार्म से एक बैट्रा चोरी बताया जा रहा है। शुक्रवार की देर सुबह तक जब दीपक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर काल की लेकिन उसका मोबाईल नहीं उठा तो उसके पिता उसे देखने पोल्ट्री फार्म पर पहुच गए। वहा उन्होंने उसका खून से लद पद शव पड़ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी फार्म स्वामी को दी। फार्म स्वामी ने मौके पर पहुचकर जानकारी मीरापुर पुलिस को दी। दिन निकलते ही हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर मीरापुर, रामराज, जानसठ पुलिस पहुच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर सीओ जानसठ धनंजय सिंह कुशवाहा व एसपी देहात नेपाल सिंह डाग स्क्वायड टीम व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे और डाग स्क्वायड टीम की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण कराया। डॉग कुछ दूर गांव शिवपुरी के समीप तक पहुचकर रुक गया। शुक्रवार देर शाम मृतक की बीमार माँ की भी पुत्र के सदमे में घर पर मौत हो गई। एक ही दिन में परिवार में दो मोतो से कोहराम मच गया। दो मौत होने के कारण गांव में शोक व्याप्त है। पोल्ट्री फार्म के स्वामी ने अज्ञात बदमाशों के विरु( मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ जानसठ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का जल्द खुलाशा कर दिया जाएगा। घटना के खुलाशे के लिए कई टीम गठित की गई है