लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नकदी के साथ तीन गिरफ्तार
शामली। झिंझाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार से 71 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व 65720 रुपये की नकदी बरामद करते हुए तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद कर ली है। पकडे गए एक आरोपी का ससुर बदमाशों से चोरी, लूट व डकैती के मामले की खरीद फरोख्त में लिप्त है जिसे पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी इसी माल को खपाने जा रहे थे जो पुलिस द्वारा धर लिए गए। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
मंगलवार को झिंझाना थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि झिंझाना थानाध्यक्ष सुशील कुमार दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सेट्रो कार में भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण लाए जा रहे हैं जो संभवत चोरी, लूट या डकैती के हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ झिंझाना-कैराना रोड पर गांव जमालपुर भट्टे के निकट चेकिंग शुरू कर दी, इसी बीच पुलिस को एक सेंट्रो गाडी संख्या डीएल-3सीएबी 9073 व उसके पीछे आ रही एक अपाचे बाइक आती दिखाई दी, टीम ने कार व बाइक को रुकवाकर जब तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व 65720 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। एसपी ने बताया कि कार से बरामद बैगों में करीब 60 लाख रुपये कीमत के करीब एक किलो 484 ग्राम सोने के आभूषण व करीब 11 लाख रुपये कीमत की सफेद धातु चांदी जो 24 किलो 249 ग्राम के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा 65720 रुपये की नकदी भी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, कार चालक नसीम पुत्र हनीफ निवासी आलखुर्द कैराना व अपाची बाइक सवार नितिन पुत्र देवेन्द्र निवासी सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर बताए हैं। एसपी ने बताया कि उक्त आभूषण आरोपी दीपक के ससुर राजपाल गोयल के हैं जो क्षेत्र के बावरियों से चोरी, लूट व डकैती के मामले की खरीद फरोख्त करता है। राजपाल को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी कारण उक्त आरोपी आभूषणों को खपाने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। एसपी ने झिंझाना पुलिस की इस कामयाबी पर टीम की पीठ थपथपाते हुए 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।